डॉक्टर्स की टीम ने आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया था। आईसीयू में भी हालत गंभीर बनी हुई थी। बुधवार तड़के सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई। सिपाही की मौत से परिवार में दिवाली के पर्व पर मातम छा गया।
2018 बैच के सिपाही कपिल कुमार मेरठ के फलावदा नागौरी के निवासी हैं। गलशहीद की रोडवेज चौकी में पिछले ढाई साल से उनकी तैनात थे। सहारनपुर निवासी महिला सिपाही की तैनाती गलशहीद थाने में है, जो महिला पटल का कार्य देखती हैं।
गलशहीद पुलिस के अनुसार, धनतेरस को लेकर महिला सिपाही की ड्यूटी मंगलवार को रोडवेज चौकी पर लगा दी गई थी। अचानक से दोपहर बाद सूचना मिली कि कपिल ने इंसास रायफल से खुद को गोली मार ली है। चौकी के भीतर सिपाही द्वारा खुद को गोली मारे जाने की सूचना से खलबली मच गई थी।
तत्काल ही एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी रणविजय सिंह व फोर्स संग पहुंचे। सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आइसीयू वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। पुलिस अधिकारी देर रात तक सिपाही का अपडेट लेते रहे। सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई थी। बुधवार तड़के सिपाही ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।