मुरादाबाद

Moradabad Crime: सिपाही ने नाबालिग से बनाए अवैध संबंध, शादी का झांसा देकर मुकरा, वीडियो से किया ब्लैकमेल

Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवती ने सीतापुर में तैनात सिपाही पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

मुरादाबादFeb 01, 2025 / 08:18 am

Mohd Danish

Constable had illicit relations with a minor in Moradabad

Moradabad Crime: सिपाही ने नाबालिग से बनाए अवैध संबंध..

Moradabad Crime News: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे की रहने वाली युवती ने सीतापुर में तैनात सिपाही पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने शादी का झांसा दिया और बाद में धमकाने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नाबालिग का बना लिया वीडियो

बता दें कि युवती ने बताया कि जब वह नाबालिग थी तब सिपाही ने दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट के साथ ही पीड़िता के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। अब पुलिस केस की जांच में जुट गई।

घर में घुसकर किया दुष्कर्म

पीड़िता ने तहरीर में बताया कि भगतपुर के मिलक निवासी यूपी पुलिस में सिपाही है। वर्तमान में उसकी तैनाती सीतापुर में है। 6 साल पहले सिपाही का उसके घर आना-जाना था। उस समय पीड़िता नाबालिग थी। 7 जुलाई 2019 की दोपहर करीब ढाई बजे आरोपी ने घर में घुसकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने बालिग होने पर शादी करने का झांसा देकर शांत करा दिया।

2 महीने पहले भी किया दुष्कर्म

अब पीड़िता जब बालिग हो गई और शादी की बात कही तो आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसकी शिकायत आरोपी की बहन और भाई से की तो उन्होंने शादी कराने का आश्वासन दिया लेकिन आरोपी ने शादी नहीं की। पीड़िता का कहना है कि 2 महीने पहले आरोपी सीतापुर से उसके घर आया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने शादी करने से भी इनकार कर दिया।
यह भी पढ़ें

यूपी के 35 जिलों में कोहरे का अलर्ट, फरवरी में मेघगर्जन के साथ बारिश की चेतावनी

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / Moradabad Crime: सिपाही ने नाबालिग से बनाए अवैध संबंध, शादी का झांसा देकर मुकरा, वीडियो से किया ब्लैकमेल

लेटेस्ट मुरादाबाद न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.