मुरादाबाद में जिला कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पत्रकार वार्ता बुलाई गई। जिसमें हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनावों में मिले जनसमर्थन को लेकर प्रत्येक विधानसभा में 11 से 15 जून तक धन्यवाद यात्रा निकालने की जानकारी साझा की गई। इसमे आना तो जिला प्रभारी मिथुन त्यागी को था पर वो किसी कारणवश नहीं आ पाए। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने धन्यवाद यात्रा का रूट चार्ट बताया है।
असलम खुर्शीद ने बताया कि 11 को देहात विधानसभा के भोजपुर में शाम 4 बजे यात्रा निकाली जाएगी। 12 को कुंदरकी,13 को कांठ,14 को ठाकुरद्वारा व 15 को बिलारी में धन्यवाद यात्रा तय कर दी गई है। खुर्शीद ने बताया कि इस बीच महानगर अध्यक्ष किसी भी दिन नगर विधानसभा में यात्रा निकालेंगे। प्रत्येक यात्रा में जिला इकाई के पदाधिकारी प्रभारी के रूप में मौजूद रहेंगे।