मौसम विभाग की मानें तो आज यानि 3 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है। ऐसे ही 4, 5 और 6 नवंबर को भी मौसम साफ ही रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि 8 नवंबर तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश नहीं होगी। मौसम बिल्कुल साफ रहेगा।
हालांकि, इस अवधि में तापमान जरूर बदलने वाला है। जिसकी शुरुआत हो गई है। यूपी के कई जिलों में तेजी से न्यूनतम तापमान गिर रहा है। मुरादाबाद शहर में तो न्यूनतम तापमान 17.6℃ और संभल में 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके अलावा बरेली में 15.5℃, फुरसतगंज में 15.9℃, नजीबाबाद में 15.8℃, शाहजहांपुर में 16.6℃, गाजीपुर में 16.5℃ और इटावा में 16.2℃ न्यूनतम तापमान रहा है।