बता दें कि बिलारी में रेलवे स्टेशन रोड स्थित विद्युत उपखंड कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक धनपाल सिंह (50) निवासी चंदौसी का शव रस्सी से लटका मिला। अवर अभियंता शिवम ने बताया कि धनपाल शनिवार को कार्यालय में आए थे।
मंगलवार सुबह विद्युत उपखंड कर्मी सलमा बेगम कार्यालय खोलने के लिए पहुंची। उन्होंने मुख्य दरवाजे के पीछे बने कमरे के किवाड़ बंद पाए। जब उन्होंने अंदर देखा तो धनपाल सिंह छत के कुंडे में रस्सी का फंदा बनाकर लटके हुए थे।
इसके बाद सलमा ने तत्काल उन्हें कर्मियों को इसकी सूचना दी। मौके पर उच्च अधिकारियों के साथ बिलारी पुलिस पहुंची। धनपाल बीते लगभग ढाई वर्ष से इस कार्यालय में तैनात थे। जानकारी के अनुसार डेढ़ महीने बाद उनकी बेटी की शादी है।