मुरादाबाद

बच्चे को लगी प्यास तो उसने धोखे से पी ली ये चीज, उसके बाद मच गया हड़कंप

Highlights

बच्चे को लगी प्यास तो पी लिया
हालत बिगड़ते ही परिजनों के उड़े होश
डॉक्टरों ने बताई हालत गंभीर

मुरादाबादSep 27, 2019 / 06:17 am

jai prakash

मुरादाबाद: जनपद के गलशहीद थाना क्षेत्र में रहने वाले एक मासूम छात्र ने पानी के धोखे में मच्छर मारने की दवा पी ली, बच्चे के कीटनाशक पीने की जानकारी जब परिजनों को लगी तो परिवार में हड़कंप मच गया, परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।

VIDEO: मुरादाबाद पुलिस पर अकेले भारी पड़ा सलमान खान का बाउंसर, देखें वीडियो

गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा निवासी दानिश ऑटो चालक है। दानिशके 12 वर्षीय बेटे मोहम्मद अलफेज ने घर में रखी मच्छर मारने की दवा को पानी समझ कर पी लिया। बच्चे के कीटनाशक पीने की जानकारी जब दानिश को लगी तो वह दंग रह गया उसने आनन-फानन में बेटे मोहम्मद अल्फेज को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टर अरुण ने बताया कि 24 घंटे तक बच्चा निगरानी में रहेगा। जब तक उसकी बॉडी से पूरी तरह पाइजन नहीं निकल जाता।

Hindi News / Moradabad / बच्चे को लगी प्यास तो उसने धोखे से पी ली ये चीज, उसके बाद मच गया हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.