मुरादाबाद

UP Weather: यूपी में दिवाली के पहले इन जिलों में बारिश के आसार, तापमान में होगी गिरावट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रहा है। उत्तर प्रदेश में सुबह शाम ठंड का एहसास होने लगा है। हालांकि दिन में उमस भरी गर्मी भी पड़ रही है।

मुरादाबादOct 29, 2024 / 06:53 am

Mohd Danish

Weather

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। दिवाली के आसपास प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। ऐसा दाना चक्रवात की वजह से होगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि चक्रवात के असर से मंगलवार को मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, बिजनौर, प्रयागराज, वाराणसी मंडल व विंध्य क्षेत्र में बूंदाबांदी की संभावना है।
अक्तूबर बीतने को है और गुलाबी मौसम नदारद है। दोपहर में असामान्य रूप से गर्मी हो रही है। सुबह-शाम की हवा में सिहरन तो है, लेकिन दोपहर की उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है। मौसम के उतार-चढ़ाव, दिन में धूप और सुबह-शाम चलने वाली हवा से होने वाली सिहरन लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रही है। बदलते मौसम के प्रति संवेदनशील लोग सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं।

यूपी में ठंड की शुरुआत?

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर की शुरुआत से धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ने की उम्मीद है। दिन के तापमान में कमी आएगी, और रात में ठंडी हवाएं चलेंगी, जबकि सुबह कोहरे का असर भी दिख सकता है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में दिसंबर और जनवरी में ठंड का प्रभाव अधिकतम रहने की संभावना है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी में दिवाली के पहले इन जिलों में बारिश के आसार, तापमान में होगी गिरावट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.