मौसम विभाग बताया कि उत्तर प्रदेश से मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। आने वाले तीन-चार दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जल्द ही इस क्षेत्र में उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर बढ़ने लगेगा। आद्रता का स्तर कम होगा और उमस से राहत मिल जाएगी। आने वाले दिनों में दिन-रात के तापमान में भी गिरावट के आसार हैं।