अजब गजब: चुनाव लड़ाने के लिए दोस्त को उधार दी थी पत्नी, अब वापस पाने के लिए काट रहा कोर्ट के चक्कर
आपको बता दे कि भोजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष रहमत जहां पर दो पतियों के दावे के मामले की सुनवाई उत्तराखंड के जसपुर सिविल कोर्ट में चल रही थी। जहां पिछली सुनवाई के दौरान 13 अगस्त की तारीख मिली थी। उत्तराखंड के जसपुर सिविल कोर्ट में रहमत जहां के पहले पति नसीम अहमद ने मुरादाबाद के भोजपुर कस्बा निवासी अपने दोस्त शफी अहमद पर पत्नी उधार लेकर वापस न लौटाने का आरोप लगाया था और जब उसने पत्नी वापस नहीं की तो उसने पत्नी वापस दिलाने के लिए कोर्ट में मामला दायर कर दिया। पहले इस मामले में 8 अगस्त को फैसला आना था। लेकिन तकनीकी कारणों से इस मामले में सुनवाई नहीं हो पाई। सोमवार को सिविल कोर्ट में दोनों पक्ष पेश हुए। जिसके बाद कोर्ट ने पहले पति नसीम अहमद के पक्ष में फैसला सुना दिया। ये मामला अब जनपद के साथ पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है कि महज चुनाव के लिए किसी ने अपनी पत्नी उधार दी हो।
योगी की इस मंत्री की धमकी सुनकर कांपने लगे ग्राम प्रधान और राशन डीलर!
यह है पूरा मामला
उत्तराखण्ड के रहने वाले नसीम अहमद के मुताबिक रहमत जहां उसकी पत्नी है और इस से उसके दो बच्चे भी हैं। नसीम अहमद के मुताबिक मुरादाबाद के भोजपुर के रहने वाले शफ़ी अहमद उर्फ़ बाबू से उसकी पुरानी दोस्ती थी। दोनों का एक-दूसरे के घर आना जाना था। शफ़ी अहमद 2012 से 2017 तक मुरादाबाद की भोजपुर नगर पंचायत का चेयरमैन था। इस दौरान जब नवम्बर 2017 में भोजपुर नगर पंचायत के चुनाव शुरू हुए तो सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हो गयी।
गोरी मैम को भाया देसी छोरा, बीच में आया प्रशासन तो पीएम मोदी को किया ट्वीट
शफ़ी अहमद सामान्य जाति के हैं इसलिए वो चुनाव नहीं लड़ सकते थे। लिहाजा उन्होंने अपने दोस्त नसीम अहमद से कहा कि वो अपनी पत्नी रहमत जहां जोकि पिछड़ी जाति से हैं उन्हें भोजपुर नगर पंचायत के चेयरमैन पद के लिए चुनाव में खड़ा कर दे। इस पर नसीम अहमद ने कहा की उसकी इतनी हैसियत नहीं है कि वो चुनाव लड़ा सके इस पर शफ़ी अहमद ने अपनी दोस्ती का वास्ता देते हुए नसीम अहमद से कहा की तुम अपनी पत्नी चुनाव में 15-20 दिन के लिए मुझे उधार दे दो मैं इसे चुनाव में खड़ा कर दूंगा और जीत जाने पर वापस आपके पास भेज दूंगा। उसके बाद जब कभी मीटिंग में जाने की जरूरत होगी तो रहमत जहां को ले जाया करूंगा या उससे हस्ताक्षर यहीं से करा के ले जाया करूंगा।
चुनाव में खड़ा होने के लिए रहमत जहां को कागजो में मेरी पत्नी दर्शाना होगा इसलिए कुछ कागज तैयार कराने पड़ेंगे वो मैं करा लूंगा। नसीम अहमद शफी अहमद की बातो में आ गया और दोस्त होने के भरोसे में उसने अपनी पत्नी शफी अहमद को बीस दिन के लिए उधार दे दी।
जिसके बाद रहमत जहां ने शफी अहमद की पत्नी के रूप में भोजपुर नगर पंचायत का चुनाव लड़ा और वो चुनाव जीत गयीं। रहमत जहां को भोजपुर नगर पंचायत का चेयरमेन बने हुए आठ महीने हो चुके हैं।
नसीम अहमद के मुताबिक रहमत जहां चुनाव जीतने के बाद एक दिन उसके घर आई थीं और तब सब गांव वालों ने हार मालाएं पहना कर रहमत जहां और नसीम अहमद का स्वागत किया था।