यह भी पढ़ें- सांसद आजम खान की ट्रस्ट के नाम कर दी शत्रु संपत्ति, तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार दरअसल, अखिलेश यादव का 47वां जन्मदिन मनाने के लिए मुरादाबाद के सपा कार्यालय में सपा सांसद, विधायक और कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे, लेकिन किसी ने भी इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना नहीं की। इतना ही नहीं सपा सांसद ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर विवादित बयान भी दे डाला। इस मामले में पुलिस ने थाना सिविल लाइंस में सब इंस्पेक्टर सर्वेश सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कराया गया है, धारा 147, 188, 269, 3, 51B लगाई गई हैं। तहरीर में कहा गया है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यालय में बगैर अनुमति के कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर केक का वितरित किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पूर्ण उल्लंघन किया गया।
इनको बनाया आरोपी इस केस में सांसद डॉ. एसटी हसन के अलावा, सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, विधायक हाजी रिजवान, विधायक हाजी इकराम कुरैशी,पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी, नवाब जान, फईम इरफान, बाबर खां, वसीम कुरैशी, राजेंद्र सिंह, सुशील ठाकुर, हाजी मन्नु कुरैशी, महेंद्र सिंह, जिग्री मलिक, जुबैर अहमद, मोहसिन खान, लालू परवेज, वजूद खान, डीपी यादव और 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।