मुरादाबाद

मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर सरकार गंभीर, कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने अधिकारियों से पूछे सवाल

Highlights -कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों संग ली बैठक -कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति आंकी -जरूरत मंदों तक सरकार द्वारा जारी सभी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश -फीस के लिए दबाब बनाने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई

मुरादाबादMay 03, 2020 / 07:56 pm

jai prakash

मुरादाबाद: कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने एक बार फिर चार मई से देश भर में कुछ छूटों के साथ लॉक डाउन दो सप्ताह तक बढ़ा दिया है। वहीँ रेड जोन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसी को लेकर आज कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की और अब तक की कार्य प्रगति के बारे में पूछताछ की। वहीँ उन्होंने पब्लिक स्कूलों द्वारा फीस की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। बोले अभिभावकों पर दबाब न बनाया जाए। बैठक में बाल सरंक्षण आयोग के चेयरमैन डॉ विशेष कुमार गुप्ता ने भी इस मुद्दे को उठाया था।

हिंदवाड़ा एनकाउंटर: दसवें ऑपरेशन में जिंदगी की जंग हार गए कर्नल आशुतोष, किस्से जानकर करेंगे गर्व

होगी कार्रवाई
कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने बताया कि आज बैठक में सरकार की योजनाओं का लाभ जरुरत मंदों तक हर हालत में पहुंचे, इसके लिए सभी प्रकार के इंतजाम हों। कहीं भी कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने फीस के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। बोले जिस स्कूल के खिलाफ शिकायत मिलेगी कार्रवाई होगी। वहीँ बाल सरंक्षण आयोग के चेयरमैन डॉ विशेष कुमार गुप्ता ने भी स्कूल संचालकों से अपील की कि वे अप्रैल मई जून की फीस माफ छोड़ें और न ही इसका दबाब बनायें। शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।

मेरठ में कोरोना संक्रमण से हुई सातवीं मौत

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर सरकार गंभीर, कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने अधिकारियों से पूछे सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.