बेटे की पिटाई की सूचना मिलने पर कार्तिक की मां भी उसे बचाने पहुंची तो दबंगों ने उनको भी नहीं बख्शा। घायल हालत में कार्तिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कार्तिक के परिजनों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज अरेंज किया और उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद कटघर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और आरोपी दबंगों की तलाश शुरू कर दी लेकिन दबंग फरार हैं।