मुरादाबाद

लोकसभा चुनाव से पहले इस बसपा नेता ने समर्थकों सहित थामा सपा का दामन, मची खलबली

अमरोहा जिले की चार विधानसभा सीटों में से तीन पर है भाजपा का कब्जा।

मुरादाबादJun 22, 2018 / 02:20 pm

Rahul Chauhan

अमरोहा। मंडी धनौरा से जिला पंचायत सदस्य एवं बसपा नेता हरपाल सैनी गुरुवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। पूर्व राज्यमंत्री मौलाना जावेद आब्दी ने पार्टी में उनका स्वागत किया और सपा की सदस्यता ग्रहण कराई। दरअसल गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य हरपाल सैनी ने अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मौलाना जावेद आब्दी से उनके आवास पर मुलाकात की तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यों से प्रभावित होकर सपा का दामन थामकर साइकिल पर सवार हो गए।
यह भी पढ़ेंइस नेता के शहर में आने से बढ़ गईं भाजपा की धड़कनें, लोकसभा चुनाव में इस दिग्गज नेता को दी थी शिकस्त

इस मौके पर मौलाना आब्दी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एक मजबूत ताकत बनकर उभरेगी। कैराना व नूरपुर उपचुनाव के नतीजों ने इसके संकेत दे दिए हैं। आपको बता दें कि अमरोहा जिले में सैनी बिरादरी के लोगों की अच्छी संख्या है।फिलहाल धनौरा विधानसभा क्षेत्र और अमरोहा लोकसभा क्षेत्र दोनों सीटों पर भाजपा का कब्जा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में अमरोहा सीट से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर ने जीत दर्ज की थी। वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के राजीव कुमार ने जीत दर्ज की थी। हालांकि 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सपा का भी कब्जा रह चुका है। फिलहाल जिले की चार विधानसभा सीटों में से तीन पर भाजपा का कब्जा है।
यह भी देखें-गंगा दशहरा पर घाटों पर उमड़ा जनसैलाब

प्राप्ता जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी द्वारा 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत दूसरे दलों के जो असंतुष्ट नेता हैं उन्हें पार्टी में शामिल कर जनाधार मजबूत करने की कवायद की जा रही है। अमरोहा जिले में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी अच्छी है। जिले की अमरोहा शहर सीट पर सपा के दिग्गज नेता महबूब अली लगातार चार बार से विधायक हैं। वह पिछली अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।

Hindi News / Moradabad / लोकसभा चुनाव से पहले इस बसपा नेता ने समर्थकों सहित थामा सपा का दामन, मची खलबली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.