बड़ी खबर: न्यायालय में तैनात बाबू ने लगाई फांसी, जज पर उत्पीड़न का आरोप जानकारी के मुताबिक कोतवाली गंज इलाके के कच्ची मस्जिद मोहल्ला निवासी तंजील दुबई में नौकरी करता है। पिछले माह ही वह रामपुर आया था। जहां उसका अंजुम (काल्पनिक नाम) से निकाह होना था। बीते 19 मार्च को मुस्लिम रीति रिवाज से अंजुम और तंजील का निकाह हुआ। 22 मार्च तक तो अंजुम पति तंजील के साथ ही रही, लेकिन 23 मार्च को अचानक अंजुम घर से कपड़ा, नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई। इसके बाद तंजील ने कोतवाली गंज में तहरीर देकर उसे तलाशने की मांग की है।
यह भी पढ़ें