मुरादाबाद

नई नवेली दुल्हन ने किया ऐसा कांड कि दूल्हे की जिंदगी में आ गया भूचाल

सच्चाई जानने के बाद दूल्हा बोला- अब जिंदगीभर नहीं रखूंगा अपने साथ

मुरादाबादMar 25, 2018 / 12:08 pm

lokesh verma

रामपुर. दूल्हे के हाथ से शादी की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि अचानक उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ कि उसके सपने चकनाचूर हो गए। दरअसल, कोतवाली गंज इलाके के रहने वाले युवक तंजील का चार दिन पहले ही निकाह हुआ था। तंजील के हाथ में लगी मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि अचानक उसकी नई नवेली दुल्हन घर से जेवर, नगदी और कपड़े लेकर फरार हो गई। फिलहाल पुलिस तंजील की शिकायत पर दुल्हन को तलाशने में लगी है। तंजील का कहना है कि उसकी दुल्हन करीब पांच लाख समान लेकर फरार हो गई है। अब वह उसे कभी अपने साथ नहीं रखेगा। सूत्रों के मुताबिक युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हुई है। क्योंकि उसके घरवालों ने जबरदस्ती उसका निकाह तंजील से करवाया था।
बड़ी खबर: न्यायालय में तैनात बाबू ने लगाई फांसी, जज पर उत्पीड़न का आरोप

जानकारी के मुताबिक कोतवाली गंज इलाके के कच्ची मस्जिद मोहल्ला निवासी तंजील दुबई में नौकरी करता है। पिछले माह ही वह रामपुर आया था। जहां उसका अंजुम (काल्पनिक नाम) से निकाह होना था। बीते 19 मार्च को मुस्लिम रीति रिवाज से अंजुम और तंजील का निकाह हुआ। 22 मार्च तक तो अंजुम पति तंजील के साथ ही रही, लेकिन 23 मार्च को अचानक अंजुम घर से कपड़ा, नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई। इसके बाद तंजील ने कोतवाली गंज में तहरीर देकर उसे तलाशने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

यूपी में तालिबानी सजा: हैवान बना पति पत्नी को पेड़ से बांधकर भरी पंचायत में बेरहमी से पीटा

अब तंजील का कहना है कि अगर उसे किसी दूसरे मर्द के साथ ही रहना था तो उसने मुझसे शादी क्यों की। अब वह उसे हरगिज अपने साथ नहीं रखेगा। वह पांच लाख का सामान साथ लेकर गई है। उसे वह वापस लौटाया जाए। घटना की जांच कर रहे दरोगा ने बताया है की अंजुम की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही अंजुम को तलाश कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इधर जिस घर मे निकाह के बाद खुशियां मनाई जा रही थीं अब वहां शोक छा गया है। तंजील के परिवार के साथ अंजुम का परिवार भी बेटी द्वारा उठाए गए कदम से दुखी है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: यूपी के 57 मदरसों पर गिरी योगी सर‍कार की गाज, मान्यता निरस्‍त करने की कार्रवाई शुरू

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें-

Hindi News / Moradabad / नई नवेली दुल्हन ने किया ऐसा कांड कि दूल्हे की जिंदगी में आ गया भूचाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.