‘हवन से कोरोना को नष्ट किया जा सकता है’, मैसेज वायरल होते हर घर में किया गया हवन
पीतल कारीगर हैं सभी
यहां बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से जनजीवन थम सा गया है, जो जहां है वही रुका हुआ है। ऐसे देश विदेश में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुचाने के लिए केंद्र और यूपी सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। वही नेपाल के बुड़बल के उद्योग क्षेत्र में फंसे मुरादाबाद जिले के 23 मजदूरों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी सरकार से एक वीडियो बनाकर गुहार लागई है कि उनको देश वापस बुलाकर उनके घर तक पहुचा दो। यह सभी लोग नेपाल के बुड़बल के उद्योग क्षेत्र में मजदूरी करने गए हुए थे। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से नेपाल में सारे उद्योग बंद है। जिसकी वजह से इन सभी मजदूरों के पास रहने, खाने और सोने की बड़ी समस्या हो रही है। एक मजदूर घर पहुचाने की गुहार लगाते हुए रोने लगा।
महिला जन धन खाताधारकों के लिए राहत राशि निकालने को बनाया गया है ये क्रम, आपका जानना है जरूरी
ये हैं हालात
जब इन फंसे हुए मजदूर वसीम से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि 24 फरवरी से पहले नेपाल गए थे। हम सभी लोग तांबे और पीतल की छिलाई और पोलिश का काम करते है। सभी लोह मुरादाबाद के मुगलपुरा थाने के जामा मस्जिद और कटघर थाने के मकबरा क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक व्यक्ति बिजनोर जिले के नगीना का रहने वाला है। यूपी के सोनोली नेपाल बॉर्डर से चौबीस किलोमीटर दूर बुडबल में सरकारी उद्योग क्षेत्र में रह रहे है। भारत मे जब लॉक डाउन लगा था उसके बाद नेपाल में 24 मार्च से लॉक डाउन लग गया था। जब जब भारत मे लॉक डाउन आगे बढ़ता है तभी नेपाल में भी लॉक डाउन आगे बढ़ जाता है। उद्योग क्षेत्र के एक सरकारी अधिकारी से बात हुई थी किसी तरह हम लोगो को भारत भेज दिया जाए। लेकिन अधिकारी का कहना था कि जब तक भारत और नेपाल में लॉक डाउन नही खुलता तब तक हम भारत नही जा सकते। अगर आपको भारत जाना है तो पैदल भारत बॉडर तक जा सकते हो। लेकिन हम लोगो को पैदल जाने में डर लग रहा है कि कही कोई पकड़ ना ले और कोई दूसरी मुसीबत खड़ी नही हो जाये। इस लिए हम सभी भारत सरकार और यूपी सरकार से गुहार लगाते है कि हम को किसी तरह से नेपाल से निकालकर भारत ले आये। हमारे पास अब 5 से 6 दिन का राशन बचा है। नेपाल सरकार भी खाने पीने के लिए कोई मद्दत नही कर रही है।