मुरादाबाद

मस्जिद के मुतवल्ली और कांग्रेस नेता के बीच खूनी संघर्ष, कांग्रेस नेता अस्पताल में भर्ती

मस्जिद की दुकानों का किराया बढ़ाने को लेकर हुई मार-पीट

मुरादाबादJun 28, 2018 / 12:14 pm

Ashutosh Pathak

मस्जिद के मुतवल्ली और कांग्रेस नेता के बीच खूनी संघर्ष, कांग्रेस नेता अस्पताल में भर्ती

रामपुर। रामपुर में मस्जिद के मुतवल्ली और एक कांग्रेस नेता में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ गया दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई जिसमें कांग्रेस नेता सिफत अली गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती किराया और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक ज़िले के मोहल्ला राजद्वारा स्थित मस्जिद की दर्जनों दुकानो को ग्यासुद्दइन ने नगर के लोगों को किराए पर दी गई हैं। जिसमे एक दुकान घायल कांग्रेस नेता सिफत अली खान की भी है। सिफत अली खान का आरोप है कि दुकानों के मुतबल्ली जो हर माह हमसे किराया लेते हैं उन्होंने हमें बुलाया और किराया बढ़ाने की बात कही। जैसे ही सिफत अली ने एतराज जताया मुतबल्ली समेत उनके साथ पहले से मोजूद दर्जनों लोगों ने उनकी बुरी तरह मारपीट कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनपर चाकू से भी कई बार वार किए गए जिससे वो लूलुहान हो गया।
ये भी पढ़ें : पीएम के इमरजेंसी पर दिए बयान पर भड़के आजम खान, कहा-इमरजेंसी से भी भयावह आज का समय


बवाल बढ़ने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सिफत अली को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन एक बार फिर सिफत अली खान पर दुबारा अटैक करने दर्जनों भर लोग अस्पताल भी पहुंच गए। हालाकि पुलिस के एक्टिव होते ही हमलावर वहां से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें : योगी राज में दलित महिला की पिटाई, पीड़िता ने अब पुलिस पर भी लगाए ये गंभीर आरोप

वहीं ममाले में मस्जिद के मुतबल्ली भी अस्पताल पहुंचे जिन्होंने सिफत अली खान पर ही लातों घूसों से पीटने का आरोप लगाया और कहा कि मुझे फंसाने के लिए खुद ही सिफत अली ने ब्लेड से अपने शरीर पर निशान बना लिए। उन्होंने आरोप गलत बताते हुए कहा कि उनके पक्ष के किसी सख्श ने चाकू नहीं मारा,आरोप बे बुनियाद हैं। उधर पुरे मामले पर नगर कोतवाली पुलिस फिलहाल अभी कुछ बताने को तैयार नही है। उनका कहना है कि जैसे-जैसे इस विवाद के सबूत मिलेंगे उसी को आधार बनाकर कार्रवाई की जाएगी। देखें वीडियोमस्जिद की दुकान का किराया बढ़ाने को लेकर विवाद , मुतवल्ली और कांग्रेस नेता में मारपीट
 

ये भी पढ़ें : भाजपा विधायक पर जब श्रीनगर में बरसाए गए पत्‍थर तो उन्‍होंने किया यह चौंकाने वाला काम

Hindi News / Moradabad / मस्जिद के मुतवल्ली और कांग्रेस नेता के बीच खूनी संघर्ष, कांग्रेस नेता अस्पताल में भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.