मौसम विभाग की माने तो ग्रामीण इलाकों के बाद अब शहरी इलाकों में ठंड महसूस होना शुरू हो जाएगी। यूपी के कई जिलों का में न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे आ गया है। इसी के साथ मुरादाबाद में 19.5℃, आगरा में 19.4℃, मेरठ में 19.0℃, बरेली में 18.5℃, अयोध्या में 18.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।