रविवार को भाजपा द्वारा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन किया गया लेकिन इस सम्मेलन में भाजपाई आधी कुर्सियां भी नहीं भर पाए, जिसकी चिंता खुद मंच पर विराजमान प्रदेश उपाध्यक्ष और अन्य नेताओं ने भी जतायी। दरअसल, पिछले दिनों पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के बाद स्थानीय भाजपाई फूले नहीं समा रहे थे, लेकिन रविवार को पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में ना के बराबर कार्यकर्त्ता पहुंचने से बड़े नेताओं की खासा किरकिरी हुई। क्योंकि सम्मेलन को लेकर गिनती की कुर्सियां बिछाई गयीं थी, वो भी खाली देखकर दूर दराज से आए नेता उखड़ भी गए और रस्म अदा कर कार्यक्रम समाप्त किया।