शिक्षा मंत्री रहे हैं
2014 में नेपाल सिंह रामपुर से सांसद चुने गए थे, सूबे की भाजपा की सरकार में एमएलसी के साथ कई बार शिक्षा मंत्री रहे। मोदी लहर में रामपुर से टिकट मिलने के बाद जीत भी गए थे। लेकिन बीते एक साल से ज्यादा समय से नेपाल सिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। क्षेत्र में भी कम जाते हैं। पिछले दिनों वेस्ट यूपी के कार्यकर्ताओं के समागम में वे ड्रिप के साथ बैठक में पहंचे थे। स्थानीय भाजपा सूत्रों के मुताबिक इस बार उनके नाम पर चर्चा नहीं है। इसलिए उनका टिकट कटना तय माना जा रहा है।
बड़ी खबरः बुलंदशहर के बाद अब इस जिले में गोवंश की अफवाह से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन
कद्दावर नेता का गढ़ है
चूंकि रामपुर वेस्ट यूपी का महत्वपूर्ण गढ़ भी है,लेकिन अभी तक भाजपा कोई नेता तय नहीं कर । स्थानीय स्तर के नेता भी आज़म के कद के आगे बौने नजर आ रहे हैं। बीच में जयाप्रदा के भाजपा में आने की चर्चा जरुर थी,लेकिन अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। फ़िलहाल भाजपा पदाधिकारियों की नजर 11 दिसम्बर के परिणाम पर टिकी हैं। जिसके बाद लोकसभा में टिकट के साथ ही चेहरे में फाइनल होते जायेंगे।