मुरादाबाद

Moradabad Accident: बाइक सवारों ने साइकिल में मारी टक्कर, छात्र की मौत, परिवार में छाया मातम

Moradabad Accident: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तेज रफ्तार बाइक सवारों ने साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार सहित चार लोग घायल हो गए। हादसे में छात्र की मौत हो गई।

मुरादाबादDec 31, 2024 / 11:12 pm

Mohd Danish

Moradabad Accident: बाइक सवारों ने साइकिल में मारी टक्कर..

Moradabad Accident News: मुरादाबाद के थाना मझोला में तेज रफ्तार बाइक सवारों ने साइकिल से जा रहे छात्र को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स ने छात्र अमन को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में मजदूर की छत से गिरकर मौत, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा

बता दें कि छात्र अमन (21) पुत्र मलखान सिंह मंगलवार को अपने मौसा के घर आया था। दोपहर में अमन मौसेरे भाई के साथ साइकिल से ट्रेलर की दुकान पर गया था। शाम को जब वह वापस आ रहे थे उसी समय बाइक सवार ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर्स ने अमन को मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Moradabad / Moradabad Accident: बाइक सवारों ने साइकिल में मारी टक्कर, छात्र की मौत, परिवार में छाया मातम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.