यूपी के इन जिलों में होगी बारिश
पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हवाएं अब पूरब की ओर चलेंगी। इसके कारण तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। इसके बाद 6 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर और बिजनौर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई हैं। गलन से लोगों का हाल-बेहाल
यूपी के जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है। विजिबिलिटी भी काफी कम है। यूपी के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। खासकर, ग्रामीण इलाकों में गलन से लोगों का हाल-बेहाल है। तेज हवाओं के चलने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर है। तो वहीं, मौसम विभाग ने 6 जनवरी को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।