यह भी पढ़ें: कैराना उपचुनाव Live- इस बार चुनाव आयोग ने किया यह इंतजाम, किसी को भी नहीं होगी शिकायत सैलरी के लिए करना पड़ेगा इंतजार वहीं, माह के अाखिर में हड़ताल होने से लोगों को सैलरी मिलने में दिक्कत आ सकती है क्योंकि कई सरकारी विभागों व निजी कंपनियों में तनख्वाह 30 या 31 मई को ही बैंकों में पहुंचती है। अब हड़ताल की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इसे देखते हुए रेलवे ने अपने कर्मचारियों को 29 मई को सैलरी देने का निर्देश दे दिया था, ताकि कर्मचारियों का वेतन न अटके।
यह भी पढ़ें: इस ग्रह के कारण होती है धन हानि, आती है विवाह और नौकरी में समस्या, करें ये आसान से उपाय वरना जिंदगीभर रहेंगे परेशान दो दिन नहीं होगा बैंकों में काम
वहीं, हड़ताल के कारण दो दिन बैंकों में काम नहीं होगा। इसका असर सबसे ज्यादा रोजाना कैश जमा और निकालने वालों पर होगा। इसके अलावा इससे एटीएम में भी कैश की कमी हो सकती है। कई जगह एटीएम से कैश खत्म होने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि, बैंक अधिकारी इससे निपटने के इंतजाम करने की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नीदरलैंड की महारानी फिदा हुर्इ युवतियों की इस कारीगरी पर आैर जाते-जाते कह गर्इ इतनी बड़ी बात क्या है योजना आपको बता दें कि बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बुधवार को देश भर के सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। मुरादाबाद में बैंक कर्मचारी बुधवार को सुबहइ 11 बजे सिविल लाइन स्थित इलाहबाद बैंक के बाहर जमा होकर धरना-प्रदर्शन करेंंगे। अगले दिन वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।