यह भी पढ़ें
सहारनपुर में ट्रैफिक पुलिसकर्मियाें ने बचाई सड़क पर तड़प रहे व्यक्ति की जान
दरअसल, शनिवार को पूर्वोत्तर में भाजपा की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के मुख्यालय पर भाषण दे रहे थे। इसी दौरान अजान के कारण उन्होंने अपना भाषण कुछ देर के लिए रोक दिया था। इस पर आजम खान चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी अल्लाह के खौफ के चलते रुके थे। आजम ने आगे कहा कि मोदी जी ने नोटबंदी की। उससे यह तो पता चल ही गया कि मुसलमानों के पास कितना जखीरा है यानी उनके पास कितना धन है। उसके बाद उन्होंने गोश्तबंदी की। उससे भी मुसलमानों को बड़ा फायदा हुआ है। गोश्तबंदी से अब मुसलमानों का एक ओर पैसा बच रहा है तो दूसरी ओर उनका जीवन स्वस्थ हो रहा है। क्योंकि अब उन्होंने गोश्त खाना पूरी तरह से बंद कर दिया है। यह भी पढ़ें