शिवपाल यादव की पार्टी का चुनाव आयोग में हुआ रजिस्ट्रेशन तो इस जिले में कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
आजम खान के खिलाफ धारा 500 (मानहानि) तथा 505 (सार्वजनिक रूप से भड़कान) के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गयी है। इससे पहले 17 अक्तूबर को भी आजम के खिलाफ राज्यसभा सांसद अमर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। सिंह ने खान पर अपनी बेटियों को तेजाब से जलाने की धमकी देने का आरोप लगाया था। सिंह ने आरोप लगाया था कि आजम खान ने एक टीवी इंटरव्यू में उन पर और उनकी 17 साल की जुड़वां बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। दोनों प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया देते हुए बदायूं में बुधवार (24 अक्टूबर) को आजम खान ने कहा कि भाजपा उनके नाम का इस्तेमाल राजनीति चमकाने के लिए करती है। उन्होंने कहा कि अब तो राज्य में और केंद्र में दोनों जगहों पर भाजपा की सरकार है, बावजूद इसके भाजपा को उनके नाम का सहारा लेना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के लिए एक आइटम गर्ल हूं।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने इन जिलों में बदले जिलाध्यक्ष, इन्हें मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट
उन लोगों ने सभी चुनाव मेरे नाम पर लड़े। पिछले विधान सभा चुनाव में भी उन लोग ने मेरे नाम का इस्तेमाल किया था। अब आगामी लोकसभा चुनावों में भी मेरा नाम इस्तेमाल कर रहे हैं। खान ने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार मुकदमे दर्ज करवाती रहती हैं। लेकिन उन्हें भी ये नहीं पता कि उनके खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे अक्सर कोर्ट से समन और वारंट आता रहता है। बदायूं में मुस्लिम संगठन द्वारा आयोजित सभा में खान ने दलितों, पिछड़ों और समाज के निचले तबके के लोगों को साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।