Lok Sabha Elelction 2019: चुनावों से पहले बसपा को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका,इस बड़े मुस्लिम नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ
ये चल रही दशा
ज्योतिष पंकज वशिष्ठ के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर 1950 में गुजरात के मेहसाणा में हुआ है। उस हिसाब से उनकी कुंडली में इस समय चंद्रमा की महादशा चल रही है। वृश्चिक लगन में जन्म के चलते उनका भाग्यांक 5 और जमंक 8 है। जोकि उन्हें लाभ देगा। पंकज वशिष्ठ ने बताया कि चन्द्रमा की महादशा और शनि की उतरती साढ़े साति उनकी कुंडली में 27 सितम्बर 2019 तक है। जो उन्हें लाभ देगी।
राजनाथ सिंह फिर बदलेंगे अपनी सीट, वेस्ट यूपी की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव!
ये हैं योग
उन्होंने बताया कि कुंडली के हिसाब से कई योग बन रहे हैं जिस कारण वे दोबारा प्रधानमंत्री बन सकते हैं। इसमें राजयोग,गजकेसरी योग, मूसल योग,केदार योग,रुचक योग,चन्द्र मंगल योग और शंख योग शामिल हैं। ये सभी मिलकर उनके लिए लाभ देने की स्थिति में है। फिर उनके जन्म के समय के हिसाब से उनके लिए बन रहा अनुराधा नक्षत्र ही अपने आप में सक्षम है।
लाेकसभा चुनाव 2019: आचार संहिता लगते ही पुलिस ने चढ़ा ली हैं आस्तीनें, देखिए वीडियाे
लेना होगा समर्थन
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सफलता जरुर मिलेगी लेकिन वो इतनी आसान नहीं होगी। इस बार उन्हें और पार्टियों के समर्थन की भी जरूरत पड़ सकती है। क्यूंकि कुंडली में 2014 वाले भी योग नहीं है। हां बाकि दलों और नेताओं से जरुर मजबूत हैं।