अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र में तीन मार्च को एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो सबसे पहले वारदात के पीछे तीन बीघा जमीन का मामला सामने आया। मृतक ने आरोपियों से तीन बीघा जमीन खरीदी थी लेकिन उस जमीन पर लोन था जिस कारण उसका दाखिल खारिज नहीं हो पा रहा था। दोनों पार्टियों के बीच मुकदमेंबाजी भी चल रही है। प्रथम दृष्टया यही माना गया कि हत्या के पीछे जमीन का मामला हो सकता है लेकिन जब हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि हत्या के पीछे एक थप्पड़ वजह बना है।
दोनों आरोपियों ने बताया कि मृतक ने उनके पिता को थप्पड़ मार दिया था और उसी का बदला लेने के लिए उन्होंने हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस का दावा है कि हत्या में प्रयोग हथियार भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है अभी कुछ और खुलासे होने भी बाकी है पुलिस अफसरों का यही कहना है कि पूरे मामले की जांच अभी चल रही है।