मुरादाबाद

Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद में हुंकार भरेंगे अमित शाह, सहारनपुर-कैराना में सीएम योगी चलाएंगे सियासी तीर

Lok Sabha Election 2024: शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुरादाबाद के बुद्धि विहार में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए देर रात तक भाजपा पदाधिकारी तैयारी में जुटे रहे। इसके अलावा सहारनपुर और कैराना में सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

मुरादाबादApr 12, 2024 / 12:12 pm

Vishnu Bajpai

मुरादाबाद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तो सहारपुर-कैराना में सीएम योगी की जनसभा आज।

UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान नजदीक होने के साथ चुनावी प्रचार में तेजी दिखने लगी है। शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुरादाबाद के बुद्धि विहार में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए गुरुवार देर रात तक भाजपा पदाधिकारी तैयारी में जुटे रहे। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ कैराना और सहारनपुर लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधि‍त करेंगे। इसके साथ ही भाजपा गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी 15 अप्रैल को कांठ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

लोकसभा चुनाव में जीत के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता पदाधिकारियों के साथ लगातार रणनीति बनाने और कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे थे। इसी के तहत तीन अप्रैल को अमित शाह मुरादाबाद आए थे। यहां उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी के साथ बैठक कर चुनाव में जीत को लेकर रणनीति पर चर्चा की। इससे पहले दो अप्रैल केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने साइबर वालंटियर्स के साथ बैठक कर चुनाव में उनकी भूमिका समझाई थी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर उत्साह भरा था। नौ दिन बाद अमित शाह फिर से मुरादाबाद में दूसरी बार आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः ओसामा बिन लादेन को महिला ने बताया अपना ससुर, 50 करोड़ की जमीन कब्जाने में बड़े खेल का खुलासा


भाजपा के स्‍थानीय नेताओं ने बताया कि इस बार अमित शाह मुरादाबाद और संभल लोकसभा क्षेत्र की संयुक्त रूप से जनसभा कर रहे हैं। यह जनसभा मुरादाबाद के बुद्धि विहार में सुबह नौ बजे होनी थी, लेकिन दोपहर 12 बजे तक अमित शाह मुरादाबाद नहीं पहुंचे। इसके अलावा मंच पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सतेंद्र सिसौदिया, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सह प्रभारी रमेश बिधूड़ी, मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह, संभल से परमेश्वर लाल सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
दूसरी ओर मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ कैराना और सहारनपुर लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधि‍त करेंगे। सीएम योगी कैराना में शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में वह दोपहर 1.45 बजे रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Hindi News / Moradabad / Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद में हुंकार भरेंगे अमित शाह, सहारनपुर-कैराना में सीएम योगी चलाएंगे सियासी तीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.