scriptमुरादाबाद में अमित शाह बोले- PM मोदी ने देश को चार जातियों में बांटा | Amit Shah in Moradabad Live Updates Lok Sabha Elections 2024 | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में अमित शाह बोले- PM मोदी ने देश को चार जातियों में बांटा

Amit Shah in Moradabad: अमित शाह मुरादाबाद की जनसभा से मुरादाबाद लोकसभा सीट के अलावा अमरोहा, रामपुर, संभल, नगीना और बिजनौर के मतदाताओं को साधा। 2019 में भाजपा ये सभी 6 सीटें हार गई थी।

मुरादाबादApr 12, 2024 / 02:07 pm

Sanjana Singh

Amit Shah in Moradabad

Amit Shah in Moradabad

Amit Shah in Moradabad Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी 12 अप्रैल को मुरादाबाद में रैली की। यहां शाह ने मुरादाबाद और संभल सीट से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की। मुरादाबाद में सर्किट हाउस के पीछे मैदान में अमित शाह ने करीब 25 मिनट तक रैली को संबोधित किया। उनके साथ मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और प्रदेश सह प्रभारी सांसद रमेश बिधूड़ी भी रहे।

अमित शाह ने कहा, “सपा कांग्रेस फिर से आई तो यूपी को जातियों में टुकड़ा-टुकड़ा करने का काम करेंगे। पीएम मोदी ही ऐसे अकेले हैं जो देश को एक रख सकते हैं। पीएम मोदी ने पूरे देश को चार जातियों में बांटा है- महिला, किसान, युवा और गरीब।”

अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “सरकार 80 लाख ग्रामीणों तक बिजली पहुंचाने का काम कर रही है। मोदी सरकार ने तीन करोड़ से ज्यादा गरीबों का पांच लाख तक का इलाज मुफ्त करने का काम किया है। इसके अलावा 2 करोड़ शौचालय 10 साल में बने। इसका लाभा 14 करोड़ लाभार्थियों ले रहे हैं।”

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर देने का काम किया है। 14 करोड़ लोगों को गैस सिलिंडर दिया गया है। 2013 के दौरान यूपी में तस्करों और गुंडों का राज चलता था। एक समय था जब उत्तर प्रदेश से हिंदू पलायन कर रहा था। आज हिंदुओं की जगह गुंडे पलायन कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ सात साल के भीतर पूरे उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम किया है।”

अमित शाह ने कहा, “मोदी के नेतृत्व में 10 साल के अंदर आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया गया। उन्होंने कहा कि 10 साल तक कांग्रेस पार्टी की सरकार थी। पाकिस्तान से हर रोज आलिया, मालिया और जमालिया आते थे। इसक बाद बम धमाके कर कर चले जाते थे। मोदी के आने के बाद उन्होंने फिर से गलती कर पुलवामा में धमाका किया। मगर वह भूल गए कि मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है। इसके बाद मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी।”

अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि राजस्थान और यूपी वालों का कश्मीर से क्या मतलब। खड़गे साहब को क्या पता कि मुरादाबाद का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने के लिए तैयार है। आपने नरेंद्र मोदी को दूसरी बार पीएम बनाया और उन्होंने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया। आज कश्मीर शान से अपना तिरंगा वहां लहरा रहा है।”

अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “सपा-कांग्रेस और बसपा ये तीनों राम मंदिर का विरोध करते रहे। मोदी ने बना भी दिया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दिया। इन्हें जब 22 जनवरी का निमंत्रण भेजा गया तो ये सम्मिलित भी नहीं हुए क्यूंकि इन्हें अपने वोट बैंक का डर लगता है।”

अमित शाह ने कहा, “मोदी ने 10 साल में देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर पर से पांचवें नंबर पर पहुंचा दिया है। तीसरी बार मोदी पीएम बनेंगे तो इस बार तीसरे नंबर पर पहुंचा देंगे। मोदी ने एक लाख गरीब बहनों को लखपति बनाया है। अब तक मोदी ने सभी वादे पूरे किए हैं। उन्होंने कहा विपक्षी हमारा और राम मंदिर का विरोध करते रहे। लेकिन हमने राम मंदिर का निर्माण करवाया। 500 साल के बाद टेंट की जगह भगवान राम अपने मंदिर में अपना जन्मोत्सव मनाएंगे।”

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मुरादाबाद के लोग पांच साल तक बड़े परेशान रहे। 2014 और 2019 दोनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने। इसका सबसे बड़ा कारण मेरा उत्तर प्रदेश हैं। 2014 में 73 सीटें और 19 में 65 सीटें मिलीं और इसी वजह से नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बने। इस बार ना 73 और ना 65 चलेंगी बल्कि 80 सीटें मोदी की झोली में जाएंगी।

मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह मंच पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने मंच पर पहुंच कर अपना संबोधन ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ से शुरू किया।

मुरादाबाद में शाह की जनसभा में शामिल होने के लिए लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी, लोकसभा संयोजक डॉ. विशेष गुप्ता, सह प्रभारी ओमवीर खड्गवंशी, मेयर विनोद अग्रवाल, राजन विश्नोई, श्याम बिहारी शर्मा, कमल गुलाटी, दिनेश शीर्षवाल, चंद्रपाल सैनी, कमल प्रजापति, क्षेत्रीय मीडिया सह प्रभारी निमित जायसवाल,महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता और राहुल सेठी मौजूद हैं।
bjp_.jpg

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में अमित शाह बोले- PM मोदी ने देश को चार जातियों में बांटा

ट्रेंडिंग वीडियो