जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस अमीषा पटेल, अहमद शरीफ, सुरेश परमार, राजकुमार गोस्वामी पर 11 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया था। जिसमें कहा कि 16 नवंबर 2017 को एक शादी समारोह में डांस के लिए अमीषा पटेल को बुलाया था। दिल्ली रोड स्थित होलीडे रीजेंसी होटल में आयुष अग्रवाल की शादी समारोह में अमीषा पटेल को चार गानों पर डांस करना था।
इसके लिए अमीषा पटेल को 11 लाख रुपए एडवांस में दिए गए थे। रकम लेने के बाद भी अमीषा पटेल शादी समारोह में नहीं आईं। उन्हें मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से आना था और दिल्ली के होटल में ठहरने, नाश्ता और दोपहर के खाने की भी व्यवस्था की गई थी। यह रकम पीआर कंपनी के मालिक राजकुमार गोस्वामी के माध्यम से अमीषा पटेल के पर्सनल असिस्टेंट सुरेश परमार और अहमद शरीफ को दी गई थी।
जिसके बाद भी अमीषा पटेल ने दो लाख रुपये की मांग और की गई। इस मामले की सुनवाई अदालत में की जा रही है। इसमें अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। 23 जनवरी को एक्ट्रेस अमीषा पटेल मुरादाबाद कचहरी पहुंचीं थी। उन्होंने अपने अधिवक्ता अभिषेक शर्मा के चेंबर पर बैठकर जमानत के लिए फाइल तैयार कराई थी।