यह भी पढ़ें
जैसे ही अमर सिंह पहुंचे आजम खान के शहर तो हुआ भारी हंगामा, छूटे पसीनेबस इसी बात को लेकर दूसरे पत्रकार से आपस में कहासुनी हुई और हंगामा शुरु हो गया। इस दौरान अमर सिंह अपनी सीट छोड़कर दूसरे रूम में चले गए। काफी देर बाद जब वह बाहर निकले तब पता चला कि दोनों रिपोर्टरों को पुलिस ने एक दूसरे दरवाजे से बाहर निकाल दिया। इस दौरान एक गेट टूट गया और जिस मेज पर बैठकर अमर सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे उसका शीशा टूट गया। इसके बाद अमर सिंह को दूसरे कमरे में जाकर प्रेस कांफ्रेंस करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें
अमर सिंह ने आजम खान पर बोला बड़ा हमला बताया, ‘राक्षस’अमर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आजम खान ने जो शब्द मेरी बहन बेटियों के लिए कहे हैं। उनको लेकर वह देश के सामने माफी मांगें। उन्हें देश कभी माफ नहीं करेगा। जहां तक एफआईआर का सवाल है तो योगी सरकार इसे संज्ञान में लेकर तुरंत आजम खान के खिलाफ एक्शन ले। इसी को लेकर मैं राजभवन में मिला था और आजम खान इंसान नहीं हैं। अगर इंसान होते तो इस तरह के बयान नहीं देते। जिस यूनिवर्सिटी के नाम पर अपनी सियासत चमकाने का ढोंग कर रहे हैं उस यूनिवर्सिटी में मैंने काफी धन दिया है।
यह भी पढ़ें
कैराना-नूरपुर उपचुनाव के बाद भाजपा को लगा एक और झटका, इस सीट पर सपा प्रत्याशी ने दी करारी मातअमर सिंह ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुलायम परिवार और आजम परिवार के सदस्यों पर तंज कसते हुए कहा कि आजम खान अपने बेटे को सीएम बनवाएं मुझे कोई एतराज नहीं है। अमर सिंह ने मुलायम सिंह परिवार के लोगों को कहा कि मैंने हमेशा से मुलायम सिंह जी के परिवार की महिलाओं की इज्जत की लेकिन उन्होंने उसके बदले में ना तो पार्टी में किसी महिला की इज्जत की और ना ही अब उनकी पार्टी में महासचिव के पद पर आजम खान किसी महिला की इज्जत कर पा रहे हैं।
यह भी देखें-असुरक्षित हाइवे पर बेटी की बहादुरी उन्होंने जयप्रदा के साथ क्या नहीं किया गंदी फोटो शहर में लगवाई। गाड़ी पर पथराव करवाया, लेकिन फिर भी जयाप्रदा जी यहां से चुनाव जीत गईं। आजम खान साहब आपकी लड़ाई मुझसे है। इंसानियत को जिंदा रखिए आप इंसानियत के दुश्मन हैं ना कोई हिंदू हैं ना मुसलमान हैं। अगर कोई है तो वह इंसान है और वह इंसानियत आप में नहीं है। आप जिन बेटियों को तेजाब में नहलाने की बात कर रहे हैं। आपको देश की बेटियों को बचाने का काम करना चाहिए न कि उन्हें जलाने का काम आप कर रहे हैं। इसके गुनाहों की सजा आपको जरूर मिलेगी।