DM और SSP ने दी चेतावनी
इसी के साथ सोशल मीडिसा पर किसी भी तरह की भड़काउऊ बयानबाजी और अफवाहों को लेकर खास तौर पर चौकसी बरती जा रही है। DM और SSP ने शांति व्यवस्था से किसी भी तरह का खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। यह भी पढ़ें:संभल बवाल पर आया एसटी हसन का बयान, बोले- संयम बरतें मुसलमान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
DM अनुज सिंह और SSP सतपाल अंतिल ने लोगों से बात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है। दोनों अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कोई भी अराजक तत्व अफवाहें फैलाता है तो उसके बारे में सीधे पुलिस को फोन कर सूचना दे। ताकि ऐसे तत्वों के बारे में कड़ी कार्रवाई की जा सके। DM और SSP ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।