दो दिन से लापता शख्स अपने घर के अंदर मिला बंद, देखते ही पुलिस आैर पड़ोसियों के उड़ गये होश
पांच दिन पहले घर से गया था प्रेमी जोड़ा
कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव में 5 दिन पहले अपने प्रेमी संग गई युवती को पुलिस ने बुधवार को बरामद किया था। युवती के घरवालों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रेमी जोड़े को लेकर पुलिस कुंदरकी थाना पहुंची तो दोपहर करीब 2:00 बजे थाने में तैनात दरोगा विनोद कुमार वहां पहुंच गए। आरोप है कि दरोगा ने प्रेमी के संग जाने को लेकर यूपी से अभद्र टिप्पणियां करनी शुरू कर दी। युवती ने जब इस बात का विरोध किया तो दरोगा ने उसे पीटना शुरू कर दिया। आरोपी दरोगा द्वारा युवती के प्रेमी को भी पीटा गया।
Aaj Ka Rashifal 5 October 2018: कुंभ राशि वालों के लव लाइफ में बहुत कुछ है खास, जाने और भी बहुत कुछ
नशे में था दरोगा
वहां मौजूद कुछ सिपाहियों ने दरोगा को समझाने की कोशिश की तो आरोपी दरोगा उनसे भी उलझ गया। पूरे मामले की जानकारी एसओ संजय धीर ने एसएससी जे रविंद्र गौड़ को दी। एसओ संजय धीर ने एसएसपी को दरोगा के नशे में होने की बात कही। एसएससी ने दरोगा को हिरासत में लेकर मेडिकल कराने के आदेश दिए।
मुस्लिम परिवार के धर्म परिवर्तन करने पर मुसलमानों ने खोला मोर्चा, कर दिया बड़ा ऐलान
फरार हो गया दरोगा
मेडिकल कराने की भनक लगते ही दरोगा थाने के ही सिपाही सत्येंद्र की मदद से बाइक से फरार हो गया। फिलहाल एसएससी जे रविन्द्र गौड़ ने एक्शन लेते हुए आरोपी दरोगा विनोद कुमार और सिपाही सत्येंद्र को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले पर जांच बैठा दी है।