मुरादाबाद

खुलकर सामने आए अमर सिंह आैर आजम खान आदेश मिलते ही समर्थक कर देंगे ये काम, रामपुर में मच सकता है हड़कंप

जो भी उठाएंगा उंगली फोड़ देंगे उसकी आंख

मुरादाबादAug 30, 2018 / 01:43 pm

Nitin Sharma

खुलकर सामने आए अमर सिंह आैर आजम खान आदेश मिलते ही समर्थक कर देंगे ये काम, रामपुर में मच सकता है हड़कंप

रामपुर।सपा नेता आजम खान द्वारा अमर सिंह पर दिए गए इस बयान से भड़के उनके सैकड़ों समर्थक यूपी के इन जिलों से गुरुवार सुबह रामपुर पहुंच गये।यहां उन्होंने आजम खान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।साथ ही अमर सिंह के इंतजार करने की बात कही।उन्होंने कहा कि अमर सिंह हामी मिलते ही आजम खान के खिलाफ बड़ा कदम उठाएंगे। इतना ही नहीं समर्थकों ने साफ कहा कि हमारी बहन बेटी पर आंख उठाने वालों की हम आंख फोड़ देंगे।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-आजम खान के खिलाफ यह काम करने रामपुर पहुंचे अमर सिंह के समर्थक

अमर सिंह से पहले पहुंच गए समर्थक

कुछ समय पहले ही सपा के बड़े नेता आजम खान आैर अमर सिंह के खिलाफ जुबानी जंग छिड़ गर्इ है। हालांकि सपा नेता आजम खान ने इस तरह का कोर्इ बयान न देने की बात कही। वहीं अमर सिंह के समर्थकों ने कहा कि उन्होंने अमर सिंह को लेकर एेसा बयान दिया था। जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी बहन बेटी पर जो भी नजर डालेगा। उसको चूर चूर कर दिया जाएगा। अमर सिंह के समर्थक आजम खान के खिलाफ एफआर्इआर कर सकते है। वह अमर सिंह की बेटियों को तेजाब में जलाने के बयान को लेकर भड़के हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक अमर सिंह समर्थक अमर सिंह का इंतजार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी ने एडीएम की गिरफ्तारी के दिए आदेश फिर भी पीसीएस अधिकारी को हाथ नहीं लगा पाएगी पुलिस, जानिए क्यों

इन जिलों से पहुंचे अमर सिंह के समर्थक करेंगे यह काम

आजम खान के बयान के बाद अमर सिंह के समर्थक गुरुवार सुबह यूपी के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद आैर मुरादाबाद के जिलों से सैकड़ों समर्थक रामपुर पहुंच गये। यहां उन्होंने कहा कि आजम सिंह के खिलाफ एफआर्इआर कराएंगे। अभी अमर सिंह सर्किट हाउस पहुंचने वाले है। इसके बाद जो उनका आदेश होगा। उसके बाद तुरंत कार्रवार्इ कर दी जाएंगी।

Hindi News / Moradabad / खुलकर सामने आए अमर सिंह आैर आजम खान आदेश मिलते ही समर्थक कर देंगे ये काम, रामपुर में मच सकता है हड़कंप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.