दरअसल, एक ही हवेली में चार भाई वीपिन कुमार, अशोक कुमार, राजीव कुमार और तेजपाल अपनी-अपनी फैमिली के साथ रहते हैं। एक निर्यात फर्म में काम करने वाले तेजपाल बीती रात ड्यूटी से घर लौटने के बाद पीनी लेने के लिए गिलास लेकर आंगन में लगे हैंडपंप पर गया। उस वक्त उनके भाई वीपिन की बेटी हैंडपंप पर पानी भर रही थी। उसने भतीजी को हटाकर अपना गिलास भर लिया। इससे नाराज होकर उसकी भतीजी कस्तूरी ने इसकी शिकायत अपने पिता वीपिन से कर दी। इतनी सी बात पर दोनों भाई वीपिन और तेजपाल में गालीगलौज शुरू हो गई। दोनों की बीच विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस भी आई। लेकिन आपसी मामला होने की वजह से पुलिस दोनों को समझाबुझा कर चली गई। इसके बाद भी वीपिन का गुस्सा शांत नहीं हुआ।
इस बीच दोबारा विवाद बढ़ने पर वीपिन ने हैंडपंप का हत्था निकालकर तेजपाल की पत्नी पर दे मारा। इस हमले से तेजपाल की पत्नी नीलू लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। इस दौरान पत्नी को बचाने के लिए पहुंचे भाई और भतीजी पर भी गुस्से में जानवर बन चुके वीपिन ने हमला कर दिया, जिससे वे दोनों घायल हो गए। आनन-फनन में तीनों को घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने नीलू को मृत घोषित कर दिया। मृतिका नीलू के पिता हरपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वीपिन और उसके दो अन्य भाई अशोक और राजीव के खिलाफ भी केस दर्ज कर घटना में कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने हत्यारोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है।