14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ससुराल आया था शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि मच गयी चीख पुकार

Highlights ससुराल आया हुआ था किसान पत्नी व बच्चे भी थे साथ में अचानक घटना से पूरे परिवार में मच गया कोहराम

2 min read
Google source verification
farmer_death.jpg

मुरादाबाद: जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में आज सुबह उस समय हड़कम्प मच गया। जब यहां 24 घंटे से लापता किसान का शव गांव के बाहर खेतों में पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कमिश्नरी चौराहे पर लोगों को बांटी गई Smile Ball, कारण जानकर आपके चेहरे पर भी आ जाएगी मुसकराहट, देखें वीडियो

गया था ससुराल

जानकारी के मुताबिक मृतक नरेश उर्फ कल्लू की शादी ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव निवासी बेबी से हुई है। नरेश के एक बेटा और एक बेटी है। उसकी पत्नी और दोनों बच्चे फिलहाल मृतक की ससुराल में हैं। चार दिन पहले ही मृतक अपनी ससुराल से आया था। मृतक के परिवार में बड़े भाई राम सिंह के अलावा एक विवाहित बहन कस्तूरी भी है। नरेश मजदूरी करता था। शुक्रवार सुबह आजमपुर नगला कमाल के जंगल में गांव सभा तालाब के किनारे खड़े शीशम के पेड़ पर 10 बजे ग्रामीणों ने एक शव फांसी पर लटका देखा। इस पर ग्राम चौकीदार ने भी पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। दुपट्टे से गले में फांसी का फंदा बनाकर और शीशम के पेड़ की टहनी में बांधकर फांसी लगाई गई थी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक नरेश उर्फ कल्लू शराब पीने का आदी था। गुरुवार सुबह 10 बजे तक परिजनों ने उसे घर में देखा था उसके बाद पता नहीं चला। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शर्मनाक: मौलाना ने कही ये बात और महिला सिपाही ने उतार दिए कपड़े

नहीं दी तहरीर

सीओ बिलारी महेंद्र शुक्ला ने बताया कि अभी परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पहली नजर मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है। फ़िलहाल जांच की जा रही है।