मुरादाबाद

जिम कॉर्बेट पार्क घूमने जा रहे नोएडा की एक कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस पलटी, एक युवती की दर्दनाक मौत

नोएडा की एक कंपनी के 21 कर्मचारी जा रहे थे जिम कॉर्बेट पार्क घूमने, तभी हुआ कुछ ऐसा एक युवती की गई मौत

मुरादाबादMay 05, 2018 / 03:30 pm

Iftekhar

रामपुर . तहसील स्वार टांडा के दिल्ली नैनीताल लिंक रोड पर अचानक तेज रफ्तार टूरिष्ट बस सड़क किनारे नहर में जा गिरी, इस दौरान एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार सभी यात्रियों को पुलिस और स्थानीये लोगों ने सुरक्षित निकाला। घटना की सूचना पर एसपी विपिन टाडा समेत एडिशनल एसपी सुधा सिंह ने घटना स्थल का जायजा लेकर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है। पुवलिस का कहना है कि परिवार के लोग जैसे ही पुलिस को तहरीर देंगे, उसके आधार पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। फिलहाल, बस चालक की लापरवाही की बात सामने आ रही है।

देश के एक चोथाई हिस्से में जल्द हो सकता है ब्लैक आउट, ये है बड़ी वजह

स्वार तहसील इलाके के लेखपाल प्रदीप कुमार की ओर से थाने को दी गई जानकारी के मुताबिक इंडियर मार्ट इनटर केश कंपनी नोएडा में कार्यरत 15 लड़के 6 लड़कियां नोएडा के सेक्टर 142 से बस संख्या यूपी 14 ए टी 8202 से सवार होकर उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क रामनगर के लिए निकले थे। इसी दौरान रामपुर की सीमा में ग्राम सूरजपुर के पास बस नहर में जा गिरी, जिससे 31 वर्षीय सिखा पांडेय भगतसिंह नगर डीडी नगर ग्वालियर मध्य प्रदेश की बस के नीचे दबने से मौत हो गई।

शिव की तपस्या में लीन पुजारी का हो गया ऐसा हाल कि देखने वालों के उड़ गए होश

हादसे की असल बजह अभी तक जो सामने आ रही है, उसमें बस में सवार लड़के लड़किया बस ड्राइवर पर यही आरोप लगा रहें है कि बस चालक बस को ठीक से नहीं चला रहा था। वहीं, हादसे के बाद से बस चालक फरार है । घटना की जानकारी लगते ही पहले डायल 100 पुलिस बल पहुंची बाद में थानेदार टांडा भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंचे जहां राहगीरों ओर पुलिस के जवानों ने नहर में रेसकियो ऑपरेशन चलाकर बस में सवार सभी लड़के-लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जहां उन्हें दूसरी बस से वापास नोएडा भेजने की कवायद पुलिस कर रही है।

ट्रेन में बिकने वाली चाय कैसे बनती है, यह देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

 

 

सिखा पांडेय की मौत की असल बजह पी एम रिपोर्ट में पता लगेगी लेकिन अभी तक उनके साथी यही बता रहे हैं कि सिखा पांडेय का हाथ बस से बाहर निकला था कुछ खा रही थी जैसे ही बस पलटी उनका हाथ दब गया और उनकी दम घुटने से मौत हो गई कियोंकि आनन फानन में बस को कोई उठा नही पाया कई घंटे बीत जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची बाद में ही जेसीबी की मदद से बस को निकाला गया तब पता चला कि सिखा की मौत हो गई । सिखा पांडेय की मौत की खबर उनके परिजनों को स्थानीय पुलिस ने ग्वालियर में दे दी है, जल्द ही सिखा के परिजन रामपुर पहुंचे, जहां अभी उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Hindi News / Moradabad / जिम कॉर्बेट पार्क घूमने जा रहे नोएडा की एक कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस पलटी, एक युवती की दर्दनाक मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.