पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। रविवार रात मूंढापांडे थाने की पुलिस क्षेत्र में गस्त कर रही थी। तभी सामने से आ रही बाइक को पुलिस ने रोका और घेराबंदी की तो आरोपी पुलिस टीम पर फायरिंग कर बाइक दौड़ाकर भागने लगा।
इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर गया। आरोपी के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान मूंढापांडे थाने का सिपाही संजीत जख्मी हो गया। इसके बाद पुलिस टीम दोनों को जिला अस्पताल ले गई और उपचार के लिए भर्ती करा दिया।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया मुंडापांडे ग्राम सिरसखेड़ा निवासी नाज़िम पुत्र शैताबी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कई बार वह जेल जा चुका है। कटघर थाने में दर्ज मुकदमे में आरोपी नाजिम वांछित था, जिसके ऊपर 25 हज़ार का इनाम घोषित है।