मुरादाबाद

बसंत पंचमी पर खुलेगा 100 साल पुराना गौरी शंकर मंदिर, तैयारियां पूरी- Gauri Shankar Temple

Gauri Shankar Temple Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में 100 साल पुराना गौरी शंकर मंदिर 1980 में हुए दंगों के बाद से बंद पड़ा था। प्रशासन द्वारा मंदिर का दरवाजा खुलावाने के बाद अब मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है।

मुरादाबादJan 10, 2025 / 09:24 pm

Mohd Danish

बसंत पंचमी पर खुलेगा 100 साल पुराना गौरी शंकर मंदिर

Gauri Shankar Temple News: मुरादाबाद जिले के थाना नागफानी इलाके के झब्बू के नाले के पास 100 साल पुराना गौरी शंकर मंदिर 1980 में हुए दंगों के बाद से बंद पड़ा था। प्रशासन द्वारा मंदिर का दरवाजा खुलावाने के बाद अब मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा हैं। नगर आयुक्त का कहना है कि मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूरा ही चूका हैं। श्रद्धांलुओं के लिए आने वाली बसंत पंचमी तक इसे खोल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

शनिवार से फिर बिगड़ेगा मौसम, 37 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मंदिर को खुलवाने के लिए लोगों ने किया था प्रदर्शन

आपको बता दें की मुरादाबाद के 100 साल पुराने गौरी शंकर मंदिर को खुलवाने की मांग को लेकर लोगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया था। कहा कि जब भी मंदिर खोलने का प्रयास करते हैं तभी दूसरे समुदाय के लोग उनसे झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। जानमाल की धमकी देते हैं। अधिकारियों से मामले में कार्रवाई कर मंदिर खुलवाने की मांग की थी। अब जिला प्रशासन द्वारा मंदिर का दरवाजा खुलावाने के बाद मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / बसंत पंचमी पर खुलेगा 100 साल पुराना गौरी शंकर मंदिर, तैयारियां पूरी- Gauri Shankar Temple

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.