यह भी पढ़ें Public Curfew से हरमंदिर साहिब में 1984 की आई याद, जानिए क्या हुआ था यहां संपर्क करें असल में शनिवार को कोरोनावायरस के सकारात्मक मामले अचानक बढ़ गए। इससे पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने का सबसे अच्छा तरीका आइसोलेशन होता है। इसी कारण पटियाला में तीन दिन के लिए पब्लिक कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। इस दौरान निश्चित अवधि तक सबको घर में ही रहना होगा। केवल आपातकालीन स्थिति में ही घर से बाहर जाया जा सकेगा। लोगों से कहा गया है कि वे सरकार द्वारा जारी नम्बरों पर संपर्क करें। सरकार ने कोरोनावायरस के संबंध में इस नम्बर पर संपर्क करने के लिए कहा है।
99151 -51003: एस.एम.ओ. – डॉ. गर्भपात गुप्ता (पटियाला, नाभा, सरहन्द, मंडी गोबिन्दगढ़) यह भी पढ़ें पंजाब और चंडीगढ़ में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सबकुछ बंद