नई दिल्ली। यदि आप अपने पुराने स्मार्टफोन से ऊब गए हैं और उसें बेचकर नया हैंडसेट लेना चाहते तो इसमें बड़ा रिस्क है, जिसे जान लेना आपके लिए आवश्यक है। क्योंकि आपके पुराने फोन से डिलीट किए हुए डेटा भी चोरी हो सकते हैं। हासिल किया जा सकता है डिलीट डेटा वेबसाइट टेकवीकयूरोप डॉट को डॉट यूके के मुताबिक कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए ताजा अध्ययन में पाया गया है कि एंड्रॉयड ओएस पर काम करने वाले पुराने मोबाइल फोन से उसके पुराने मालिक के डेटा हासिल किए जा सकते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि स्मार्टफोन को भले ही पूरी तरह डिस्क एनक्रिप्शन के जरिए सुरक्षित किया गया हो, लेकिन इसके बावजूद ऐसे डेटा हासिल किए जा सकते हैं। इस ट्रिक से महज 20 सेकेंड में हैक हो जाता है एंड्रॉयड फोन, देखें वीडियो पूरी तरह नहीं होता डेटा डिलीट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले अधिकांश स्मार्टफोन में यूजर डाटा, जिसमें एक्सेस टोकन, मैसेज, फोटो और अन्य सामग्री डिलीट करने का विकल्प नहीं होता। तकनीकी विशेषज्ञ भी इसे लेकर चिंता जताते रहे हैं कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन से यूजर डेटा डिलीट करना बेहद कठिन होता है।