यह भी पढ़ें
6,999 में Infinix Smart 3 Plus स्मार्टफोन लॉन्च, Jio दे रहा 4500 का कैशबैक
ऑफर्स इस स्मार्टफोन पर कंपनी की तरफ ऑफर भी दिया जा रहा है। जियो यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही 50GB अतिरिक्त डाटा का भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा 2,800 रुपये का क्लीयरट्रिप वाउचर भी मिलेगा। ग्राहक फोन को Midnight Blue और Electric Blue color ऑप्शन में खरीद सकते है। फीचर्स Xolo ZX के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.22 इंच एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1520 X 720 पिक्सल्स है। इसके अलावा डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन में मीडियाटेक ऑटोकोर Helio P22 (MT6762) प्रोसेसर के साथ 650MHz IMG PowerVR GE8320 GPU का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें
नेता और EC ही नहीं बल्कि ये कंपनियां भी लोगों को वोटिंग के लिए कर रही हैं जागरुक, ऐसे चला रही अभियान
कैमरा और बैटरी फोटोग्राफी के लिए बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से पहला 13 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है दोनों ही कैमरे ड्यूल टोन LED flash के साथ मौजूद हैं। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3,260 mAh की बैटरी दी गयी है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 b/g/n, Bब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हैडफोन जैक, माइक्रो यूएसडी चार्जिंग/ data syncing port, डुअल 4G VoLTE और सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।