Redmi Note 5 Pro कीमत और उपलब्धता इस हैंडसेट को आप फ्लिपकार्ट और Mi.com के जरिए आज दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। भारत में इस फोन के दो वेरिएंट है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेट वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इस हैंडसेेट को 1,667 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। एक्सिस बैंक का कार्ड उपयोग में लाने से 5% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है। साथ ही जियो अपने सिम कार्ड के साथ 2,200 रुपये का कैशबैक ऑफर दे रहा है। अगर आप इस फोन को लेना चाहते हैं तो जल्दी कीजिए क्योंकि पिछले बार की तरह इस बार भी कहीं यह स्मार्टफोन कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक न हो जाए।
Redmi Note 5 Pro स्पेसिफिकेेशंस इस डिवाइस में 5.99 इंच फुल एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। साथ ही 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास के साथ व्यूइंग एक्सपीरियंस को सुनिश्चित किया गया है। इस फोन में स्नैपड्रेगन 636 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और एड्रेनो 509 जीपीयू है। यह एंड्रॉयड 7 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित MIUI 9 पर चलता है।
Redmi Note 5 Pro कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 485 सेंसर है जिससे 1.25 माइक्रोन-मीटर पिक्सल के साथ तस्वीरें कैप्चर होती हैं। सेकंडरी 5 मेगापिक्सल का कैमरा सैमसंग कलर सेंसर, डेप्थ इनफोर्मेशन कैप्चर करता है। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सोनी आईएमएक्स375 सेंसर और ऐपरचर एफ/2.2 के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है।