मोबाइल

Poco F1 की कीमत हुई कम, 14,500 रुपये में बेचा जा रहा है 6GB रैम व 128GB स्टोरेज

Xiaomi Poco F1 की कीमत हुई कम
14,500 रुपये में बेचा जा रहा है 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट

Oct 31, 2019 / 02:19 pm

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Xiaomi Poco F1 के फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस कीमत में फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन का भुगतान अगर SBI डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यानी इसे आप 14,500 रुपये में खरीद सकते हैं। 8GB रैम व 256 GB स्टोरेज को 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वही 14,999 रुपये मे फोन के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जा रहा है।

गौरतलब है कि शाओमी ने Poco F1 के लिए मीयूआई 11 अपडेट अक्टूबर 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच जारी किया है, जो सिस्टम-वाइड डार्क मोड के साथ है। इसके अलावा MIUI 11 Update के साथ अपडेटेड गेम टर्बो मोड भी मिलगा। हालांकि अभी कुछ ही यूजर्स को ये अपडेट मिलेगा, लेकिन कंपनी जल्द ही इसे अन्य यूजर्स के लिए भी पेश करेगी।

Xiaomi Poco F1 स्पेसिफिकेशंस

Poco F1 में 6.18 इंच की FHD+ डिस्प्ले है, जो की वाइड नॉच के साथ आती है और आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्मार्टफोन Poco F1 एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर रन करता है और इसमें स्नैपड्रैगन 845 SoC का इस्तेमाल है।इसमें एक साथ डुअल सिम इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy A10s के दाम में हुई कटौती, जानिए नई कीमत

Xiaomi Poco F1 कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के साथ सैमसंग सेंसर के दो दमदार कैमरे दिए गए हैं। फोन में अन्य कनेक्टिविटी के लिए 4G, WIFI802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, USB TYPE-C पोर्ट, GPS/ AGPS और ग्लोनास जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। साथ ही फोन में फेस अनलॉक फीचर और रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Poco F1 की कीमत हुई कम, 14,500 रुपये में बेचा जा रहा है 6GB रैम व 128GB स्टोरेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.