Xiaomi Mi A3 स्पेसिफिकेशंस
Mi A3 में 6.08 इंच का एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रटेक्शन दिया गया है और इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और एड्रिनो 610 का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,030 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन को नॉट जस्ट ब्लू, मोर दैन वाइट और काइंड ऑफ ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Mi A3 कैमरा व कीमत
फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा डेप्थ सेंसिंग के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा Mi A3 में 3.5mm जैक भी दिया गया है। Mi A3 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है। बता दें शाओमी ने इस फोन को पिछले साल भारत में लॉन्च किया था।