मोबाइल

Xiaomi Mi A3 की आज दोपहर 12 बजे पहली फ्लैश सेल, जानिए ऑफर्स

Xiaomi Mi A3 स्मार्टफोन की सेल
एयरटेल यूजर्स को मिलेगा डबल डाटा

Aug 23, 2019 / 09:57 am

Pratima Tripathi

नई दिल्ली: Xiaomi Mi A3 स्मार्टफोन की आज भारत में पहली सेल आयोजित की गयी है। ग्राहक हैंडसेट को ई-कॉमर्स साइट अमेजन और शाओमी के ऑनलाइन स्टोर Mi.com से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही एयरटेल यूजर्स को डबल डेटा ऑफर भी दिया जाएगा।

स्पेसिफिकेशनस

Mi A3 में 6.08 इंच का एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रटेक्शन दिया गया है। ऐंड्रॉयड वन ओएस पर फोन रन करता है और इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और एड्रिनो 610 का इस्तेमाल किया गया है। पावर के लिए 4,030mAh की बैटरी दी गयी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन को लेटेस्ट ऐंड्रॉयड क्यू अपडेट भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Vivo S1 को मिला पहला अपडेट, तेजी से काम करेगा फिंगरप्रिंट सेंसर

कैमरा व रैम

Mi A3 में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा Mi A3 में 3.5mm जैक भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे दिए गए है, जिसमें पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर, दूसरा वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा डेप्थ सेंसिंग के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कीमत

Mi A3 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गयी है। इस स्मार्टफोन को नॉट जस्ट ब्लू, मोर दैन वाइट और काइंड ऑफ ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Xiaomi Mi A3 की आज दोपहर 12 बजे पहली फ्लैश सेल, जानिए ऑफर्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.