मोबाइल

Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन 8 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत चलने वाला यह स्मार्टफोन MI के A1 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन है।

Jul 25, 2018 / 11:58 am

Vishal Upadhayay

Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन 8 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: Xiaomi ने अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन Mi A2 और Mi A2 Lite को 24 जुलाई यानी कल लॉन्च किया। इन दोनों स्मार्टफोन को स्पेन में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया। इनमें से Mi A2 स्मार्टफोन को 8 अगस्त को भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत चलने वाला यह स्मार्टफोन MI के A1 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन है। आइए जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में…
Mi A2 की कीमत

शाओमी के इस स्मार्टफोन के कीमत कि बात करें तो, इसके तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं। शाओमी मी ए2 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (लगभग 20,100 रुपये) रखी गई है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 279 यूरो (लगभग 22,500 रुपये) में बेचा जाएगा। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सबसे पावरफुल वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (लगभग 28,100 रुपये) रखी गई है। अब देखना ये होगा कि कंपनी भारतीय मार्केट में अपने इस लेेटेेस्ट स्मार्टफोन को कितनी कीमत में उपलब्ध कराती है।
Mi A2 स्पेसिफिकेेशंस और कैमरा

शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। साथ ही स्क्रीन पर 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। डुअल-सिम शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। सेेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मैजूद है। यह एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस बार फोन में कोई 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। इस स्मार्टफोन में अनलॉक फीचर है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर मौज़ूद है। क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ फोन में 3010 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन 8 अगस्त को होगा भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.