मोबाइल

डुअल रियर कैमरे के साथ Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है।

Jul 24, 2018 / 07:04 pm

Vishal Upadhayay

डुअल रियर कैमरे के साथ Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: Xiaomi ने Mi A2 और Mi A2 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन को स्पेन में आयोजित इवेंट में पेश किया गया। भारतीय बाज़ार में इन दोनों फोन के लॉन्च को लेकर कंपनी नेे यह जानकारी दी है कि Xiaomi ने Mi A2 को भारत में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Mi A2 Lite को इस मार्केट में नहीं आएगा।
Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite कीमत

Xiaomi Mi A2 के तीन वेरिएंट को पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 249 यूरो (लगभग 20,100 रुपये) रखी गई है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 279 यूरो (लगभग 22,500 रुपये) का है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 349 यूरो (लगभग 28,100 रुपये) रखी गई है।
Xiaomi Mi A2 Lite के दो वेरिएंट को पेश किया गया है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 179 यूरो (लगभग 14,400 रुपये) है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 229 यूरो (लगभग 18,400 रुपये) है।
Xiaomi Mi A2 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। साथ ही स्क्रीन पर 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। डुअल-सिम शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। सेेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मैजूद है। यह एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस बार फोन में कोई 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। इस स्मार्टफोन में अनलॉक फीचर है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर मौज़ूद है। क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ फोन में 3010 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / डुअल रियर कैमरे के साथ Xiaomi Mi A2 और Mi A2 Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.