Xiaomi Mi 6X की कीमत Mi 6X को तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,900 रुपए है,जबकि 6GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत करीब 19,000 रुपए है औक 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत लगभग 21,000 रुपए रखी गयी है।
यह भी पढ़ें
Lenovo ने लॉन्च किए दो नए फिटनेस बैंड, Facebook-Whatsapp के देख सकते हैं नोटिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट, क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए 512 GPU है। वहीं इसकी मेमोरी को एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi a/b/g/n/ac, Wi-Fi डायरेक्ट, मिररकास्ट, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm का हेडफोन जैक मौजूद है। 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा मौजूद फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरे दिए गए है, जिसमें से पहला 20-मेगापिक्सल सेंसर और 12-मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।वहीं पावर के लिए 3010mAh की बैटरी दी गयी है जो क्विक चार्जिंग 3.0 को सपोर्ट करती है। फिलहाल इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन माना जा रहा है कि इसे भारतीय बाजार में भी जल्द ही पेश किया जाएगा। भारत में Mi 6X को Mi A2 के नाम से लॉन्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें