मोबाइल

Redmi Note 5 Pro के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

Xiaomi ने अपने तीन स्मार्टफोन के दाम में भारी कटौती की है। इसमें शाओमी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro शामिल हैं।

Nov 17, 2018 / 01:27 pm

Pratima Tripathi

Redmi Note 5 Pro के दाम भारी कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: Xiaomi ने अपने तीन स्मार्टफोन के दाम में भारी कटौती की है। इसमें शाओमी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro शामिल हैं। इसके अलावा redmi y2 और Mi A2 की कीमत में भी कटौती हुई है। इन तीनों स्मार्टफोन की सेल फ्लिटकार्ट पर की जा रही है।
मनु कुमार जैन नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर पर बता है कि शाओमी के तीन सबसे ज्यादा पॉप्युलर स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक Redmi Y2 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को 1000 की कटौती के साथ 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि असल कीमत 12,999 रुपये है। वहीं Mi A2 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Redmi Note 5 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये खरीद सकते है। कटौती से पहले दोनों फोन की कीमत 14,999 और 16,999 रुपये थी।
बता दें कि इस साल सबसे ज्यादा शाओमी ने Redmi Note 5 Pro को बेचा है और यही वजह है कि अब कंपनी Redmi Note 6 Pro को भारत में 22 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है और इसकी पहली सेल 23 नवंबर को की जाएगी।Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई पर चलता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 14NM ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। थाइलैंड में फोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में उतारा गया है तो भारत में भी इसी वेरिएंट को पेश किया जा सकता है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Redmi Note 5 Pro के दाम में भारी कटौती, जानिए नई कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.