यह भी पढ़ें
Honor 10 Lite का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट
गौरतलब है कि हुवाई और सैमसंग ने भी इस साल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Huawei Mate X की कीमत करीब 2,09,400 रुपये है और Samsung Galaxy Fold के कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये है। ऐसे में Xiaomi अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को मात्र 70,000 रुपये की कीमत में लॉन्च करने की तैयारी में है। ताकि फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में भी अपना दबदबा बनाएं रखें। यह भी पढ़ें
होली पर स्मार्टफोन को पानी और रंगों से ऐसे बचाएं
अगर Huawei Mate X 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन की बिक्री इस साल के मध्य से शुरू हो सकती। बता दें कि इस हैंडसेट को ग्राहक सिर्फ इंटरस्टेलर ब्लू कलर में ही खरीद सकते हैं। इसमें हाइसिलिकॉन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर काम करता है। फोन में दो फुलव्यू डिस्प्ले पैनल है एक 6.6 इंच और दूसरा 6.38 इंच का है और जब फोन ओपन करेंगे तो बिना नॉच के 8 इंच का OLED फुलव्यू डिस्प्ले मिलेगा। हैंडसेट का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। Samsung Galaxy Fold स्मार्टफोन फोल्ड होने के बाद 4.6 इंच की एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ है और फोन खोलने के बाद इसकी स्क्रीन बढ़कर 7.3 इंच की हो जाएगी। Samsung Galaxy Fold 7NM प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और 12GB रैम दिया गया है। फोटो के लिए रियर और फ्रंट मिलाकर 6 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से 2 कैमरा अंदर की तरफ है। पावर के लिए 4380 एमएएच बैटरी दी गयी है और फोन एंड्रॉयड 9 पाइ पर काम करेगा। इसकी बिक्री 26 अप्रैल से शुरू होगी।